बहराइच, जनवरी 22 -- नानपारा। बाईपास चौराहे से इमामगंज की ओर आने वाले लोग सावधान होकर चले। चौराहा से तीन सौ मीटर दूर दुर्गा मंदिर के सामने सड़क के किनारे लोहे का बिजली के पोल नीचे जंग लगकर एक तीहाई खत्म हो गया है। हाईटेंशन तार के सहारे यह पोल खड़ा है। यह कभी भी टूट कर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। विभाग उसे बदल नहीं रहा है। छत्रपाल, मुन्ना, इदरीश दीपू , इंद्र प्रताप ने बताया कि कई बार पोल बदलने की शिकायत किया, लेकिन पोल नहीं बदला जा रहा है। उपखंड अधिकारी मोहम्मद तंजीम ने बताया कि पोल जर्जर होने की जानकारी नहीं है। जांच कर पोल बदलवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...