बलरामपुर, मई 21 -- गैसड़ी बलरामपुर । जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मटेहना चौराहा पर मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वह संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा के दौरान यहां पहुंचे हैं। भाजपा जो 400 पार आंकड़े का सपना देख रही थी वह अब बैशाखी पर आ गई है। इसी बात को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए उन्होंने यह यात्रा प्रारंभ की है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अपने नारा के ठीक उल्टा काम कर रहे हैं। इन्होंने सबके साथ बारी-बारी से विश्वासघात किया है। यही कारण है कि करोड़ों नौजवान बेरोजगार हो गए। सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद हो गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। मौर्य ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य देने का वादा करने के बावजूद यह ...