जमशेदपुर, जून 24 -- जमशेदपुर। मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह धूप हुई। उसके बाद एक बार फिर से आसमान में बादल छा गया और बूंदाबांदी होने लगी। यह क्रम बार-बार ऐसे ही चल रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी मौसम पूरी तरह साफ नहीं होगा और एक-दो दिनों तक इसी तरह मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस से तापमान नहीं बढ़ेगा और लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...