सोनभद्र, जुलाई 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में दो दिनों से कभी धूप तो कभी बादल छा जाने से उमस बढ़ गई है। उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर नजर आए। उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर नजर आए। दोपहर बाद बादल छा गए लेकिन लोगों को उमस से राहत नहीं मिल सकी। सोनांचल में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस से काफी राहत मिली थी। वहीं मौसम भी सुहाना हो गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से कभी तेज धूप तो कभी बादल छा जाने से उमस बढ़ गई है। उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप रही। इससे उमस बढ़ गई और पसीने से...