अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में इन दिनों तरह तरह की अफवाहों के चलते लोग दहशत में हैं। कुछ दिन पहले संदिग्ध ड्रोन के बाद अब चोरों के घूमने की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के फोटो डालकर उनसे सावधान रहने तक की अपील की जा रही है। हालांकि पुलिस ने किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है। न ही कोई आधिकारिक शिकायत मिली है। पिछले माह जिले में देहात के अलग-अलग क्षेत्रों में रात के समय में ड्रोन उड़ने को लेकर लोग भय में आ गए। कई वीडियो वायरल हुए, मगर ड्रोन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। वहीं, कुछ दिन पहले जीवनगढ़ व उसके आसपास के इलाके के लोगों ने बताया कि क्वार्सी बाईपास के सामने वाले क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग नेकर में घूमते दिखाई दिए थे। दावा किया कि आरोपियों ने घरों में चोरियां भी की ...