धनबाद, मई 31 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बैंक मोड़ ओवरब्रिज मरम्मत कार्य जारी है। 13 मई की दोपहर एक बजे से कार्य प्रारंभ किया गया। ट्रैफिक ब्लॉक भी इसी दिन से लिया गया। 20 दिन हो जाने के ट्रैफिक की स्थिति में कई उतार- चढ़ाव आए। परिस्थिति के अनुसार कई बदलाव किए गए। लेकिन बार- बार बदलाव के कारण राहगीरों में असमंजस की स्थिति भी बनी। नतिजनन कई बार राहगीरों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हो गई। गुरुवार को ही कुछ लोगों ने बैंकमोड़ ओवरब्रिज के पास तैनात पुलिसकर्मियों से उलझ गए। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कभी रोक, कभी छूट से असमंजस की स्थिति : ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान झरिया से स्टेशन की ओर आने वाले वाहनों को ही एक लेन में आने दिया जा रहा है। जबकी स्टेशन से बैंक मोड़ जाने के लिए रणधीर वर्मा चौक, बरमसिया , पुराना बाजार , जोड़ाफाटक का ...