मऊ, सितम्बर 17 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। कभी तेजी से बढ़ने लग रहा है तो कभी घट रहा है। बीते 24 घंटे से यही क्रम चल रहा है। एक दिन पूर्व मंगलवार को को शाम चार बजे तक जलस्तर तेजी से घट रहा था, लेकिन देर रात से फिर बढ़ने लगा है। बुधवार की शाम चार बजे तक 10 सेमी की जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। गौरीशंकर घाट पर लगे मीटर गेज पर जलस्तर शाम चार बजे 69.65 मीटर दर्ज किया गया। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 25 सेमी नीचे बह रही है। नदी के रुख से तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में दहशहत व्याप्त है। क्योंकि, पहाड़ों पर भारी बारिश से बैराजों से भी पानी छूटने का अनुमान है, इससे अब जलस्तर खतरा बिंदु पार कर गांवों की तरफ बढ़ने की आशंका है। जिसको लेकर सिंचाई विभाग मऊ और बाढ़ खंड आजमगढ़ अलर्ट ह...