नई दिल्ली, मई 24 -- जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट 2023-24 में नई चीनी मिल की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर पुरानी मिल 2021-22 से बंद पड़ी है और अब इस पर 1137 कुंतल चीनी के घोटाले के आरोप भी लग चुके हैं। सरकार, प्रशासन और अधिकारियों से बार-बार मांग और आंदोलनों के बावजूद न तो किसानों को जवाब मिला और न ही समाधान। अब किसानों का कहना है कि अगर शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, तो उनकी आर्थिक स्थिति और बदतर हो जाएगी। साथा चीनी मिल कभी अलीगढ़ मंडल के गन्ना किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा का प्रतीक थी। लेकिन पिछले सात वर्षों में इस मिल का ढांचा धीरे-धीरे जर्जर होता गया। किसान संगठन और स्थानीय प्रतिनिधि बार-बार इसकी क्षमता वृद्धि, मशीनरी बदलने और पुनरुद्धार की मांग करते रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। किसानों ने बताया कि बजट 2023-24 में नई चीन...