लोहरदगा, जून 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। जर्जर और आधी-अधूरी सड़क निर्माण का दंश लोहरदगा जिले बड़ी ग्रामीण आबादी को झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण संवेदक और प्रशासन की लापरवाही के कारण कीचड़ और जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र के सोरंदा गांव में सड़क निर्माण अधूरा रहने के कारण मानसून में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोरंदा गांव से भंडरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। संवेदक द्वारा गत माह सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जो मानसून के पहले पूरा नहीं हो पाया और इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। आज हालत यह है कि ग्रामीणों को कीचड़युक्त जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में भी खासी परेशानी हो रही है। कई जगहों पर कलवर्ट का निर्माण होना है ...