अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। महानगर में गंगा वाटर लाने के लिए 700 करोड़ रुपये से अधिक का प्रोजेक्ट है जो लंबित है। शासन स्तर पर भी फाइल गई है। गर्मी में पीने के पानी की किल्लत होती है। सुमेरा झाल से पानी लाने की कवायद पिछले पांच सालों से चल रही है। लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई है। सफेद हाथी साबित हो रहा पशु चिकित्सालय क्वार्सी फार्म के पास पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के लिए चार साल पहले चिकित्सालय का निर्माण कराया गया। करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक से इसका निर्माण हुआ है। लेकिन यह सफेद हाथी साबित हो रहा है। चिकित्सकों के अभाव में अस्पताल का संचालन नहीं हो रहा है। एंबुलेंस का प्रयोग कई सालों बाद किया गया। कमरे बंद पड़े। कूड़े की बदबू से कब मिलेजी निजात मथुरा रोड स्थित एटूजेड के प्लांट पर कूड़े का ढेर लगा है। यहां पर एक लाख मीट्रिक टन से अधिक ...