संतकबीरनगर, मई 11 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर में बिजली घर का बनना सपना ही बना हुआ है। इसके लिए भूमि उपलब्ध न होने के कारण सपना हकीकत में नहीं बदल रह है। इसके लिए एक वर्ष पूर्व भूमि के चिन्हित हुई तो पावर हाउस के निर्माण का सपना साकार होता दिखा। इस मामले में जिम्मेदारों द्वारा खासी दिलचस्पी न लेने के कारण निर्माण अधर में लटका है। जिसका एहसास गर्मी पड़ने पर उपभोक्ताओं को होता है। मगहर विद्युत सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के बिजली विभाग विद्युत घर निर्माण कराने का निर्णय लिया। ताकि नगर के विद्युत उपभोक्ता को विद्युत फाल्ट की जटिल समस्या से निजात दिलाई जा सके। इसके लिए शासन से विद्युत सुधार योजना के तहत बिजली घर निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने नगर पंचायत मगहर से भूमि उपलब्ध कर...