बगहा, अप्रैल 15 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा ईदगाह से जगीरहा वार्ड-10 के अजीज मिया (60) का शव कब्र खोदकर निकाला गया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। उसकी बहू ने ससुर की हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई थी, इसपर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल ईदगाह में मौजूद रही। मजिस्ट्रेट प्रभारी राजस्व अधिकारी अमितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योगापट्टी, श्रीनगर पूजहां थाने की पुलिस की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। बहू मुस्मात मदीना ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि बीते 11 अप्रैल की सुबह मेरे ससुर अजीज मियां अपने घर जागिराहा से श्रीनगर थाने के पूज...