लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- कस्बा सिकंदराबाद में तीन दिन पूर्व सामने आई सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत और परिजनों में गहरा आक्रोश है। अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।बताते हैं कि 21 नवंबर को सिकंदराबाद के कब्रिस्तान में दफन की गई एक किशोरी का शव अज्ञात लोगों द्वारा कब्र से निकालकर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...