सीतापुर, नवम्बर 22 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन माह बाद शव को कब्र से निकलवाकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता ने जिलाधिकारी को पत्र देकर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। सदरपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया नानकारी के रंजीत यादव (28) पुत्र सुरेश का शव 26 अगस्त को दिबियापुर के पश्चिम पेड़ से लटका मिला था। पीएम के बाद गांव शव पहुंचने पर 27 अगस्त को परिजनों ने ग्रामीणों संग शव गांव में रखकर हत्याकर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेश यादव की तहरीर पर गांव के प्रदीप, दिलीप, बबलू, लेखपाल, बृजपाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। बीते दिनों जिलाधिकारी से मिलकर मृतक के पिता सुरेश ने पोस्टमार्टम दोबारा कराए जाने की मांग क...