बिजनौर, जून 28 -- नहटौर। कासमपुर लेखराज स्थित कब्रिस्तान की भूमि में खड़ी दीवार को राजस्व टीम ने शिकायत के आधार पर हटवा दिया। वहीं बने हुए मकान को हटवाने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। मोहल्ला नौधा निवासी शमीम अहमद ने शिकायत दर्ज कराई। कि कब्रिस्तान की भूमि पर नीव भरकर मकान बनाकर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ब्रह्मसिंह रवि ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच की जांच में कब्रिस्तान के खसरा में हसीन व वसीम द्वारा निर्माण किए जाने की पुष्टि की गई पुलिस व राजस्व टीम की उपस्थिति में बनाई गई दीवार को हटा दिया गया है। वहीं मकान के संबंध में उसे अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...