हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर। शहर के नूरे शहीद बाबा कब्रिस्तान के खरपतवार के बीच भारी-भरकम अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया है। अजगर की लंबाई करीब 10 फीट के आसपास और वजन 30 से 40 किलोग्राम था। इस भारी-भरकम अजगर को देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छुड़वा दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...