देवरिया, दिसम्बर 30 -- भाटपाररानी। कस्बा के वार्ड संख्या पांच रामपुर लिटीहा स्थित कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए आज तक कोई सड़क नहीं बन सकी है। वर्षो से चली आ रही इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बरसात के मौसम में कब्रिस्तान तक पहुंचना और भी कठिन हो जाता है, जिससे जनाजे और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कब्रिस्तान तक सड़क निर्माण कराने की मांग की। सड़क की मांग करने वालों में डॉ मोहर्रम अंसारी, नसरुल्लाह अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, इम्तियाज अहमद, रईस अंसारी, इकबाल अंसारी, साबिर अंसारी, रियाजुद्दीन, मंसूर, शौकत, निसार सहित कई ग्रामीण शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...