देवरिया, जून 13 -- लार,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद: उपनगर के चनुकी मोड़ स्थित बड़े कब्रिस्तान के पास से गुरुवार को एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया। दोपहर को किसी व्यक्ति ने कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति के शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लोगों ने शव की शिनाख्त मोहम्मद शमशेर(46) पुत्र मोहम्मद इजामुद्दीन निवासी पश्चिम मोहल्ला वैश्यकरनी वार्ड के रुप में की। परिजनों का कहना था कि वह बीमार चल रहे थे। अपने ससुराल में 25 वर्षों से रहते थे। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनके दो बेटे हैं, जो दिल्ली में रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...