बिजनौर, अक्टूबर 18 -- पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद घर से गायब पत्नी का शव गांव के ही नजदीक स्थित कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका मिला। महिला के ससुराल पक्ष ने आत्महत्या की बात कही है। जबकि मृतका के भाई ने बहन के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के पति को हिरासत में ले लिया। गांव वाजिदपुर निवासी आसिफा व उसके पति आलम के बीच शुक्रवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े के कुछ देर बाद आसिफा किसी से कुछ बताए बिना घर से चली गई। आसिफा के घर से लापता होने की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रात में ही उसे ढूढने निकल पड़े। शनिवार की सुबह आसिफा का शव कब्रिस्तान के पास एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच ग...