शामली, जनवरी 5 -- थाना भवन नगर पंचायत टीम ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुयेअवैध कब्जा हटवाया, नगर की पट्टी कालरू ऊन रोड स्थित खसरा नंबर 1319 व 1320 पर दर्ज कब्रिस्तान भूमि पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर पंचायत, और राजस्व विभाग की लेखपाल टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मौके पर पैमाइश कर अवैध कब्जे को पूरी तरह हटा दिया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण और कब्जे को ध्वस्त कर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया। अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में किसी सरकारी भूमि पर कब्जा पाया जाता है, तो राजस्व हानि की वसूली के साथ-साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने कहा, "हमारा उद्देश्य सार्वजनिक...