बागपत, सितम्बर 10 -- बड़ागांव के ग्राम प्रधान दिनेश त्यागी ने एसडीएम से जनहित में गांव के कब्रिस्तान की चारदीवारी बनवाने की मांग की है। उनका कहना है कि कब्रिस्तान के पास से 25 फुट चौड़ा रास्ता गुजरता है, जो गांव को स्कूल से जोड़ता है। ग्राम प्रधान का कहना है कि रास्ते की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों की आवाजाही को सुगम बनाए रखने के लिए कब्रिस्तान के चारों ओर मजबूत दीवार बनाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...