मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- औराई। शब-ए-बरात की रात रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में गुजारी। नयागांव, बेशी, मकसूदपुर, महेश स्थान, ससौली, चंडीहा, अतरार, भलूरा समेत अन्य गांवों में कब्रिस्तानों की सफाई के साथ रोशनी की व्यवस्था की गयी है। मस्जिदों व घरों में अकीदतमंदों ने नफील नमाज एवं पवित्र कुरान की तिलावत की। शब ए बरात में पिछले वर्ष किए गये कर्मों का लेखा-जोखा होता है, जिसे सच्ची इबादत द्वारा अल्लाह से माफी मांग कर माफ करवा सकता है। यह रात अपने गुनाहों की माफी कराने एवं अपने पूर्वजों की मगफिरत कराने की रात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...