बागपत, सितम्बर 29 -- एमच्योर कबड्डी एसोशिएशन के तत्वाधान में धनौरा टीकरी गांव में जिला कबड्डी चैंपियनशिप जूनियर बालक वर्ग ट्रायल हुई। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख बिनौली कुलदीप तोमर उर्फ चीकू ने फीता काटकर किया। जिला कबड्डी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रायल में 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी दो अक्टूबर से धनौरा टीकरी में चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। यहां के बाद चयनित खिलाड़ी 11 अक्तूबर को मेरठ जोन में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर जिला कबड्डी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,सतेंद्र,सोनू, अतेंद्र,बिजेंद्र, उपेंद्र, रोहित,मोनू,संजीव, अमित वेदवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...