फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद। वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अरावली में बने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल टल गई है। जिला वन अधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि वन विभाग ने अवैध निर्माणों को हटाने की पहले चरण की कार्रवाई पूरी कर ली है। अब उसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। उसके बाद सरकार से अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। वन विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में अवैध तरीके से बने निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 10 से अधिक फेज में अवैध निर्माणों को गिराने कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 729 साइट्स में 6497 अवैध निर्माणों चिन्हित किया गया है। यह अवैध निर्माण अनंगपुर, अनखीर, मेवला महाराजपुर, लक्कडपुर व एक अन्य गांव में बने हुए हैं। अनंगपुर के लोग केंद्रीय राज्यमंत्री से मि...