कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरी निवासी मो. कासिफ ने बताया कि कोखराज इलाके के असद उल्लापुर रोही में मेरी जमीन है। इसमें चारदीवारी करा रखी थी। आरोप है कि 27 जुलाई को संदीपन घाट इलाके के उजिहिनी खालसा निवासी नबी आलम, मोहम्मद आलम व इनके पिता बदरे आलम ने कब्जे की नीयत से चारदीवारी ढहा दी। इसमें प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर निवासी सगे भाई संदीप और मंजीत ने भी आरोपियों का सहयोग किया। पीड़ित को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह प्लॉट पहुंचने पर हुई तो उसने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...