पीलीभीत, जुलाई 9 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भरा पचपेडा निवासी विकासशील ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार जुलाई को प्रशासन व यूपीसीडा के अधिकारी भरा पचपेडा में अवैध कब्जा हटाने के लिए गए थे। वह भी मौके पर मौजूद था। गांव के अवैध कब्जेदार प्रगट सिंह,सतनाम सिंह,हरविंदर सिंह ने उसके साथ गाली गलौच की। विरोध करने पर मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि मामला एससीएसटी एक्ट से संबधित होने के कारण विवेचना सीओ सदर द्वारा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...