पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्तापुर के रहने वाले विश्वराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने मंदिर जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है। कुछ दिन पहले हुए समझौते में दूसरे पक्ष ने कब्जा हटाने की बात कही थी। गुरुवार को दूसरे पक्ष के लोगों से कब्जा हटाने के लिए कहा गया। इस पर वह मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष के लोगों ने विश्वराज और उनकी चाची सरस्वती देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल पवन कुमार पांडे ने बताया कि मामले में क्रास केस दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...