अमरोहा, अप्रैल 23 -- राजस्व टीम ने तहसील क्षेत्र के गांव बिजौरा में चक मार्ग से अवैध कब्जा हटवाया। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध की हिम्मत नहीं पड़ी। एसडीएम ने बताया कि एक ग्रामीण ने चक मार्ग पर कब्जा कर फसल बो रखी थी। कई किसानों ने शिकायत दर्ज कराते हुए चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। संबंधित कब्जा धारक को चेतावनी दी गई लेकिन, उसने कोई तवज्जो नहीं दी। जिसके बाद बुधवार शाम तहसील मुख्यालय से पहुंची टीम ने ट्रैक्टर से फसल की जुताई कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। एसडीएम विभा श्रीवास्तव बताया कि तहसील क्षेत्र में अब तक दर्जनभर से अधिक अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। कब्जा धारकों को हिदायत दी गई है कि दोबारा कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...