बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। भानपुर तहसील के असनहरा गांव में चकमार्ग संख्या-55 पर 10 वर्षों से अवैध कब्जा चला आ रहा है। गांव के चंद्रिका प्रसाद ने कई बार तहसील दिवस में इसकी शिकायत की थी। लेखपाल ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। बाद में चंद्रिका प्रसाद ने एसडीएम भानपुर रश्मि यादव से मामले की शिकायत की। उप जिलाधिकारी रश्मि यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार भानपुर को जांच कर अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया। मंगलवार शाम चार बजे राजस्व टीम जेसीबी लेकर कब्जा हटाने पहुंची। हल्का लेखपाल ऋषभ और राजस्व निरीक्षक रामजीत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम कब्जा नहीं हटवा पाई। टीम ने कब्जेदारों को एक सप्ताह का वक्त दिया है। यदि इस दौरान कब्जा नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई करते हुए कब्जा खाली करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...