जौनपुर, जनवरी 26 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के औरी गांव में शनिवार को शाम सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त कराने के लिए पुलिस के साथ राजस्व टीम गयी थी। लेकिन दबंग भूमाफिया के उपद्रव से पुलिस टीम और राजस्व टीम को वापस होना पड़ा। विरोध करने वाली एक महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। नायब तहसीलदार अमित सरोज राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जे को बेदखल करने गए थे। लेखपाल राजेश बाबू और अर्चना वर्मा ने पैमाइश करके अतिक्रमण की गयी घूर गड्डा और नवीन परती की भूमि का सीमांकन कर दिया। इसके बाद नायब तहसीलदार अमित सरोज के आदेश पर जेसीबी ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। पुलिस और राजस्व कर्मियों का आरोप है कि एक पक्ष की महिला ने अतिक्रमण की गई जमीन में रखे गए अपने मड़हे में आग लगाकर पुलिस टीम पर पथराव करन...