नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के मंगरौली गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दबंगों ने प्लाट की चारदीवारी तोड़ दी। पीड़ित में जब बाउंड्री वॉल तोड़ने का कारण पूछा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने हरेंद्र, मनीष और पवन को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता प्रमोद शर्मा का गांव में 109 गज का प्लॉट है।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। नामजद आरोपी शिकायतकर्ता की जमीन पर पूर्व में भी कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...