सहारनपुर, मई 19 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव इंदरपुर निवासी शिवकुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति पर भूमाफियाओं के साथ मिलकर उसकी जमीन कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया। सोमवार को कोतवाली में दी तहरीर के मुताबिक उक्त जमीन को लेकर उसका वाद सीओ चकबंदी न्यायालय में चल रहा है। पीड़ित ने आरोप लगया कि आरोपी गांव के अन्य लोगों एवं भूमाफियाओं के साथ मिलकर अवैध रुप से उसकी जमीन पर उसके द्वारा की जा रही प्लाटिंग में तोड़फोड़ कर कब्जाने का प्रयास कर रहा है। जबकि उसे चकबंदी न्यायालय से क्रय-विक्रय एवं यथा स्थिति बनाए रखने का स्टे आदेश मिला हुआ है। पीडित ने उनके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...