श्रावस्ती, जून 26 -- गिलौला। गिलौला थाना क्षेत्र के कस्बा गिलौला निवासी प्रवीर अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर एक व्यक्ति पर उसके मां की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। भूमाफिया और जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। प्रवीर का आरोप है कि क्षेत्र के तिलकपुर ग्राम पंचायत में उसके माता के नाम पर जमीन है जो राजस्व अभिलेख में दर्ज है। जिस जमीन पर तिलकपुर गांव का निवासी एक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जमीन पर न्यायालय का स्थगन आदेश होने के बाद भी जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित ने डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...