लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड संख्या-23 स्थित कबैया मोड़ बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक बड़ी सौगात के रूप में भामा शाह पार्क के निर्माण की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत इस योजना का शिलान्यास विधायक सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। यह परियोजना बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत स्वीकृत की गई है और इसके लिए 14,84,200 की राशि निर्धारित की गई है। पार्क के निर्माण में पथ निर्माण, सोलर लाइटिंग, बैठने की आधुनिक व्यवस्था, बागवानी और ओपन स्पेस का विकास किया जाएगा। पार्क निर्माण से पहले नगर परिषद के कर्मियों द्वारा सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के सदस्य मनोज कुमार के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया ताकि पार्क निर्माण...