नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- - फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की साजिश में शामिल थे नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भेजने की साजिश में शामिल तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। तीनों एजेंट दूसरे व्यक्ति के पासपोर्ट किसी अन्य को टोरंटो कनाडा भेजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट पर दस्तावेज जांच के दौरान यात्री को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि मनप्रीत नाम के व्यक्ति को कमलजीत सिंह के पासपोर्ट पर कनाडा जाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मामला बीते 9 अप्रैल की रात का है। खुद को कमलजीत सिंह बताने वाला एक व्यक्ति कनाटा के टोरंटो शहर के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जांच में पता चला कि उसके पास जो ...