मधेपुरा, मई 19 -- चौसा। चिरौरी पंचायत के कबीर आश्रम भवनपुरा टोला में शनिवार को एक दिवसीय कबीर सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भवनपुरा टोला कबीर आश्रम के आचार्य बिजली दास की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित सत्संग समारोह में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश है। उन्होंने कहा कि इस धरती पर भक्ति भजन करने वाले मनुष्य परमात्मा की आराधना करते हैं। परमात्मा एक ही है लेकिन परमात्मा तक पहुंचाने के लिए सिर्फ धर्म का रास्ते अलग-अलग बनाए गए हैं। विधायक ने कबीर आश्रम के आचार्य की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...