संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में सद्गुरु कबीर की याद में चल रहे सात दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव में महंत विचार दास की अध्यक्षता में कबीर भजन गायक डा. हरिशरण शास्त्री ने कबीर भजन की खूबसूरत प्रस्तुति की। कबीर भजन की शुरुआत में डा. हरिशरण शास्त्री के गाए भजन 'आवा चलीं हो सद्गुरु के द्वारे... सुनाकर मौहाल को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद 'सद्गुरु हमसे रीझ के कहा एक प्रसंग, बरसा बादल प्रेम का भीज गयो सब अंग निर्गुण भजन सुनाया। इसके बाद उन्होंने अपने पुरबी कबीर भजन 'कउनी नगरिय मोरे सईयां जी का डेरा, कैसे जईबा राम सुनाया। इसके फौरन बाद कबीर भजन 'सुखिया सब संसार है... और 'भाई रे द्वि जगदीश कहां से आया कह कौन बौराया... सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...