नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को दिल्ली सचिवालय में कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कबीर की वाणी सामाजिक समरसता और अंत्योदय की प्रेरणा देती है। अंत्योदय की मूल भावना ही केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की कार्यशैली है। इस मौके पर रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि संत कबीर एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिन्होंने जात-पात, धर्म और ऊंच-नीच के भेद को नकारते हुए सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। दिल्ली सरकार की भी यह प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, विशेषकर वे योजनाएं जो अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं।

ह...