पूर्णिया, जून 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को कबीर मठ सीमा में कबीर साहब के 627 में जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आश्रम निवासी विजय साहेब, वरिष्ठ साहेब, कपिल देव साहेब, उपेंद्र साहेब के अलावा स्थानीय निवासी प्रकाश नारायण यादव, केशव यादव, पंकज यादव, राजू यादव, विशेश्वर यादव, दिलीप यादव, राजेंद्र यादव ने कबीर साहेब के जन्मदिन पर कबीर मठ में झंडा फहराया। महंत दीप नारायण साहेब के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विजय साहेब ने कबीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कबीर ने मानव समाज को एकता, प्रेम, भाईचारा के द्वारा एक सूत्र में बांधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित हुआ न कोई ढ़ाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होए। कबीर का कहना था कि सभी मानव में ईश्वर है। सभी में खुदा है। कबीर स...