पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।डिमिया छतरजान पंचायत भवन में आयोजित एक शिविर में मुखिया अंगद मंडल ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 13 लाभुकों के बीच सहायता राशि का चेक वितरित किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव संजय कुमार चौधरी सहित अन्य पंचायत कर्मी उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं निराश्रित परिवारों के मृतक सदस्यों के अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। शिविर में जिन मृतकों के आश्रित परिवार को कबीर अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गयी उनमें बिंदा ऋषि, शिबू ऋषि, बब्लू हासंदा, कामेश्वर ऋषि, धीरेन्द्र ऋषि, सुनीता कुमारी, कैलाश चौधरी, बेलिया देवी, शिवबालक सिंह, बालेश्वर सिंह, शंकर सिंह और बालेश्वर सिंह शामिल है। पंचायत क्षेत्र में सामान्य घटक के 33 तथा विशे...