बक्सर, मई 4 -- पेज पांच के लिए --- डुमरांव। नगर हो या पंचायत। कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लाभुकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें भटकना पड़ता है। इस संबंध में जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी, राजेन्द्र पाल ने कहा है कि इस योजना का लाभ तत्काल मिल जाना चाहिए। लेकिन, दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जो इस लाभ को पाने के लिए नप कार्यालय से लेकर वार्ड पार्षदों के दरवाजे तक भटक रहे हैं। इनकी मांग है कि वैसे परिवार को तत्काल इस योजना का लाभ दिया जाए। जिससे उन्हें परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...