बिहारशरीफ, दिसम्बर 10 -- कबीरपुरा गांव से साइबर ठग गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने कबीरपुरा गांव के एक ईंट भट्ठा के समीप से साइबर ठगी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है। पकड़ा गया युवक कतरीसराय थाना के मैरा वरीठ गांव के रंजीत प्रसाद का पुत्र सुमित कुमार है। थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने आरोपी को साइबर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के मोबाइल में साइबर ठगी के कई एप और कई ऑनलाइन दस्तावेज मिले हैं। साइबर थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...