महोबा, नवम्बर 10 -- महोबा, संवाददाता। संत कबीर अमृतवाणी सत्संग के तत्वाधान में कटकुलवा पुरा स्थित कबीर आश्रम में सत्संग में भक्ति की रसधार बही। रविवार को आयोजित हुए सत्संग में डीएवी के पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी ने श्रीमद् भागवत गीता के अध्याय 9 के श्लोक का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि मै किसी से द्वेष नहीं रखता, न पक्षपात करता, मै तो समभाव से सभी को अपना मित्र मानता हूं। समिति के प्रमुख डॉ एलसी अनुरागी ने कबिरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर न काहू से दोस्ती न काहू से बैर की विस्तार से व्याख्या की। पंडित आशाराम तिवारी ने कहा कि सत्य का आचरण करना चाहिए। पंडित जगदीश रिछारिया ने भजन हे नाथ नारायण सुनाया। रामदीन अनुरागी और मनोज कुमार ढोलक वादक ने भी भजन सुनाए। लखनलाल, रज्जू द्विवेदी, सुरेश सोनी आदि मौजूद ...