जमुई, दिसम्बर 8 -- बरहट, निज संवाददाता किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए बड़े-बड़े दावों के बीच कृषि विभाग की लापरवाही का ऐसा चेहरा सामने आया है जो सरकारी सिस्टम की सोच और उसके जमीन पर उतरने की हकीकत दोनों पर सवाल खड़ा कर देता है। मलयपुर स्थित कृषि कार्यालय परिसर में 15 साल पहले किसानों के लिए भेजी गई अत्याधुनिक कार्वाइंड हार्वेस्टर मशीन आज कबाड़ में बदलकर झाडि़यों के बीच दम तोड़ रही है। इस मशीन पर झाड़ झंकार उग आए हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है। किसानों को आधुनिकीकरण से जोड़ने के लिए भेजी थी हार्वेस्टर : स्थानीय किसान कहते हैं कि सरकार ने किसानों पर बोझ कम करने और खेती को आधुनिक स्वरूप देने के लिए जिला कृषि विभाग में यह मशीनें भेजी थी। इनकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। खास बात यह कि किसानों को इसकी खरीद पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है।...