कानपुर, फरवरी 23 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता के प्रताप होटल के पास में प्लास्टिक के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। लपटें उठती देख आस-पास के दुकानदारों ने पुलिस और फायर को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग पर आधे घंटे में काबू कर लिया गया। सिमरा गांव निवासी वीरू का प्रताप होटल के पास प्लास्टिक कबाड़ का गोदाम है। रविवार देर शाम कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने से पहले ही सूचना पर फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हौज पाइप से पानी डालकर आग को काबू कर लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, कबाड़ गोदाम में आग लगी थी। उसे काबू कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...