प्रयागराज, सितम्बर 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कॉलोनी तीन ब्रेकर के पास कबाब पराठा खरीदने पहुंचे किशोर पर रॉड से हमला बोल दिया गया। किशोर के चेहरे और गाल में गंभीर चोट आई है। कांशी राम आवास कालोनी में रहने वाले 13 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र विजय कुमार एडीए कॉलोनी के तीन ब्रेकर के पास स्थित कबाब पराठा लेने गया था। जहां पहले से मौजूद सक्षम एवं अर्श ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। दुकान में रखे रॉड से आशीष पर हमला कर दिया जिसे उसके चेहरे से खून निकलने लगा। आशीष लहूलुहान होकर वहीं बेहोश हो गया। सूचना पर उसके परिजन वहां पहुंचे और उसे सीएचसी चाका ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर स्थित हॉस्पिटल भेज दिया गया। पुलिस ने आशीष के पिता विजय की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।...