मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने शहर के मझौलिया इलाके के कबाड़ व्यवसायी की हत्या मामले में फरार पंचायत समिति सदस्य मो. तुफैल सहित तीन आरोपितों के घर पर इश्तेहार चस्पाया है। आरोपितों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। आईओ सह थानेदार अस्मित कुमार ने पंचायत भवन और आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया है। थानेदार ने बताया कि हत्याकांड में मो. तुफैल, शहनवाज और मो. कपिल उर्फ बादल सिंह फरार चल रहे हैं। मामले में जेल में बंद दो आरोपितों मो. कतिल और उसके बेटे छोटू उर्फ नवाज पर चार्जशीट दायर हो चुकी है। वहीं, अकील मियां को इस केस में जमानत मिल चुकी है। थानेदार ने बताया कि फरार आरोपितों के लिए कोर्ट से वारंट भी लिया गया था। बताया गया है कि कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की बीते 23 जु...