नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। छिजारसी कॉलोनी में खाली जगह में पड़े कूड़े के ढेर में रविवार शाम छह बजे के करीब आग लग गई। देखते ही देखते आसपास की तीन झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार शाम को कंट्रोल रूम पर सेक्टर-63 थानाक्षेत्र स्थित छिजारसी कॉलोनी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों और 20 अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमनकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाना शुरु किया गया। तीन झुग्गियां आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई। आग का दायरा बढ़ने नहीं दिया गया, वरना कई अन्य झुग्गि...