आगरा, अगस्त 10 -- बैनारा फैक्ट्री के पीछे कबाड़ की दुकान पर काम करने वाले मजदूर मनीष श्रीवास्तव ने मालिक सुनील राठौर और अन्य पार मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना आठ अगस्त की है। वह सुबह दुकान पर गया और दोपहर 12:30 बजे खाना खाने आया। एक बजे फिर दुकान पर पहुंचा तो मालिक सुनील राठौर ने बिना बताए खाना खाने जाने पर गाली गलौज की। अन्य लोगों के साथ कमरे में बंद कर लात घूंसों से जमकर पीटा। चीख पुकार सुन आए लोगों ने उसे बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...