गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम के आयुध डिपो के आसपास क्षेत्र में बीती देर रात को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें करीब 15 से 20 फीट ऊंची तक गई और पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कबाड़ का गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ। दरअसल, बीती रात को गुरुग्राम में तेज आंधी चल रही थी। इसी दौरान अशोक विहार फेज-3 स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आंधी के चलते आग तेजी से फैलने लगी और विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर...